Uttar Pradesh Floods: उत्तर प्रदेश में बाढ़ बनी मुसीबत, सरयू के बढ़ते जलस्तर के कारण अयोध्या के कई गांव पानी में डूबे

सरयू नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद पूरा बाजार ब्लॉक के गांवों में बाढ़ आ गई है. एक स्थानीय ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "हम बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. पूरे क्षेत्र में बाढ़ आ गई है. हमें अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली.

अयोध्या में बाढ़ (Photo Credit: ANI)

अयोध्या: बाढ़ और बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बाढ़ और बरसात के पानी के बीच में लोग मुश्किलों में जी रहे हैं. लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है. सरयू नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद पूरा बाजार ब्लॉक (Pura Bazar block) के गांवों में बाढ़ आ गई है. एक स्थानीय ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "हम बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. पूरे क्षेत्र में बाढ़ आ गई है. हमें अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली.

भारी बारिश के चलते इस वक्त राज्य के 800 से ज्यादा गांव सैलाब से प्रभावित हैं. इनमें से 500 से अधिक गांवों का सम्पर्क बाकी क्षेत्रों से कट गया है. प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने गुरुवार को बताया कि इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही शारदा, राप्ती और घाघरा नदियों के कारण राज्य भर के कई गांव प्रभावित हैं.

ANI का ट्वीट-

संजय गोयल ने बताया, नदियों की बाढ़ से प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, पीलीभीत, संतकबीर नगर तथा सीतापुर के 875 गांव प्रभावित हैं. इनमें से 578 गांव टापू से बन गए हैं और उनका सम्पर्क अन्य स्थानों से पूरी तरह कट गया है.

राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को बाढ़ के कारण होने वाली जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने और इनके इलाज के लिए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं.

Share Now

\