UP: इंजीनियरिंग छात्र को दी प्यार करने की खौफनाक सजा! लड़की के परिजनों ने पहले किया टॉर्चर फिर हत्या कर चेहरे पर डाला एसिड
उत्तर प्रदेश के बरेली (Uttar Pradesh Bareilly) से दिल दहलाने देने वाली एक वारदात को अंजाम दिया गया है. खबर है कि बरेली में बीटेक सेंकड इयर के छात्र को (B-Tech Engineering Student Killed in UP) आरोपियों ने पहले उसे काफी टॉर्चर किया फिर उसे तड़पा-तड़पाकर मार डाला.
उत्तर प्रदेश के बरेली (Uttar Pradesh Bareilly-Moradabad) से दिल दहलाने देने वाली एक वारदात को अंजाम दिया गया है. खबर है कि बरेली में बीटेक सेंकड इयर के छात्र को (B-Tech Engineering Student Killed in UP) आरोपियों ने पहले उसे काफी टॉर्चर किया फिर उसे तड़पा-तड़पाकर मार डाला. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बहराइच में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी
इतना ही नहीं क्रूरता की हद तब पार हो गई जब आरोपियों ने छात्र के चेहरे को एसिड से झुलसा दिया ताकि कोई पहचान न सके. लेकिन जेब में रखे लाइब्रेरी कार्ड से पुलिस को बड़ा सुराग मिला और छात्र की पहचान हो पाई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय सुधीर सैनी पिछले कुछ दिनों से लापता था. वह बीटेक सेकंड इयर का छात्र था. वह कुछ दिनों से लापता था और उसके घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई थी.
वहीं शुरूआती जांच में पुलिस इसे प्रेम प्रसंग के मामले में जोड़कर देख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक युवक प्रेम प्रसंग शहर की एक महिला से था. महिला के परिजन इस बात से खासा नाराज थे. युवक की हत्या से तीन दिन पहले ही महिला को उसके परिजनों ने बुरी तरह पीटा था. फोन पर हुई बातचीत के बात इंजीनियरिंग छात्र महिला से मिलने उसके घर गया था लेकिन फिर वो वापस नहीं लोटा.
लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला के परिवार वालों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है. इस मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है. परिजनों का आरोप है कि उन लोगों ने मिलकर बेटे की हत्या की है. वहीं इस मामले में मुरादाबाद एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि, मृतक युवक परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत की है.
एसपी ने कहा, परिजनों की शिकायत के बाद 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें हत्या की धाराएं भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि, परिजनों ने उक्त महिला के परिजनों को आरोपी बनाया है. पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटा रही है. हालांकि अब तक इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.