नोएडा: जीजा ने अपनी नाबालिग साली को बनाया हवस का शिकार, मरा समझ झाड़ियों में फेंका

थाना साइट- पांच क्षेत्र के कासना गांव में रहने वाले एक व्यक्ति पर अपनी 11 वर्षीय नाबालिग साली को अगवा करके उसके साथ शनिवार रात को मारपीट कर बलात्कार करने का आरोप है. आरोपी ने उसे मरा हुआ समझकर नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नोएडा: थाना साइट- पांच क्षेत्र के कासना गांव में रहने वाले एक व्यक्ति पर अपनी 11 वर्षीय नाबालिग साली को अगवा करके उसके साथ शनिवार रात को मारपीट कर बलात्कार करने का आरोप है. आरोपी ने उसे मरा हुआ समझकर नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और देर रात को अपनी पत्नी के साथ जाकर थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

किशोरी को रविवार की सुबह होश आ गया तो वह रोती हुई सड़क पर पहुंची. वहां से गश्ती करते हुए निकल रही पुलिस वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे देखा तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना साइट- पांच क्षेत्र के कासना गांव में रवि नामक व्यक्ति किराए पर रहता है. चार माह पूर्व उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद जब उसकी पत्नी रवि के साथ ग्रेटर नोएडा आई तो वह अपनी 11 वर्ष की बहन को भी अपने साथ ले आई.

Share Now

\