Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद अब JDU बनी BJP के लिए आफत, दे दिया अल्टीमेटम

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर चुकी है. पार्टी की इच्छा है कि यूपी के अंदर भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक बात नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी बताया इस चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह और भाजपा नेता अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत भी हुई है.

बीजेपी और जेडीयू (Photo Credits: Wikimedia Commons)

पटना: बिहार (Bihar) में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) (JDU) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सीट बंटवारे को लेकर अल्टीमेटम दिया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव की घोषणा के बाद अब सभी राजनीतिक दल सीट बंटवारे को लेकर जोड़ तोड़ में जुटे हुए हैं. इस बीच, जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने मंगलवार को कहा कि सभी दल अब चुनाव के लिहाज से सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. ऐसे में राजग में भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए. UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी हुए शामिल

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर चुकी है. पार्टी की इच्छा है कि यूपी के अंदर भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक बात नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी बताया इस चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह और भाजपा नेता अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत भी हुई है.

त्यागी ने कहा कि अब जल्द से जल्द सीट बंटवारे को लेकर फैसला लेने का वक्त आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द तय नहीं हुआ तो चुनिंदा सीटों पर जदयू अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि इस पर कोई बात नहीं हुई तो जदयू खुद निर्णय लेगी. उल्लेखनीय है कि बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा और जदयू सहित दो छोटे दल हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जदयू के नेता आरसीपी सिंह शामिल हैं.

Share Now

\