UP Shocker: पत्नी फांसी लगाकर कर रही थी आत्महत्या, पति बचाने की बजाय Video बनाता रहा, 4 साल पहले हुई थी शादी

एक चौंकाने वाली घटना में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पंखे से लटकने की कोशिश करती नजर आ रही है और पति उसे बचाने की बजाय वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त है. महिला अपने पहले प्रयास में विफल हो जाती है लेकिन दूसरे प्रयास में फांसी लगाने में सफल हो जाती है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

UP Shocker: एक चौंकाने वाली घटना में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पंखे से लटकने की कोशिश करती नजर आ रही है और पति उसे बचाने की बजाय वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त है. महिला अपने पहले प्रयास में विफल हो जाती है लेकिन दूसरे प्रयास में फांसी लगाने में सफल हो जाती है. महिला के पिता राज किशोर गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि उनके दामाद संजीव गुप्ता ने उन्हें दोपहर में फोन किया और कहा कि उनकी पत्नी शोभिता ने आत्महत्या कर ली है.

राज किशोर ने कहा- मैं गुलमोहर नगर में उसके घर गया और बिस्तर पर उसका शव पाया. संजीव उसकी छाती को पंप करने में व्यस्त था लेकिन वह बेजान थी. जब मैंने संजीव से पूछा तो उसने मुझे वीडियो दिखाया और मैं चौंक गया कि उसने उसे बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. लेकिन वह घटना को रिकॉर्ड करने में व्यस्त था. वह उसे अस्पताल भी नहीं लेकर गया. यह भी पढ़े: Andhra Pradesh Shocker: पत्नी लगा रही थी फांसी तो पति बना रहा था वीडियो, मौत के बात रिश्तेदारों को भेजकर कहा..

मृतक के परिवार ने घटना की सूचना हनुमंत नगर पुलिस को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  पुलिस संजीव गुप्ता से पूछताछ कर रही है. चार साल पहले दोनों की शादी हुई थी.

Share Now

\