सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो यूपी के फर्रुखाबाद का है. बताया जा रहा है कि उसने अपने पति को एक प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों महिलाएं आपस में भीड़ गई. दोनों महिलाओं को पास में भिड़ते देख शख्स ने दोनों को चप्पल से पीटने लगा. वायरल वीडियो फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने का है. दोनों अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देखने आई थी. इसी बीच महिला ने अपने पति को जो उसकी प्रेमिका बताई जा रही है. उसे देखने पर भीड़ गई.
Video:
पत्नी और प्रेमिक की लड़ाई में लड़के ने की चप्पल से पिटाई
- फर्रुखाबाद के अस्पताल में 2 महिलाओं का आपस में मारपीट का वीडियो वायरल।
- पुरुष ने महिलाओं की चप्पल से की पिटाई।
- पिटाई के बाद दोनों महिलाएं अपने-अपने रास्ते गई।
- इन महिलाओं में एक उसकी पत्नी और दूसरी प्रेमिका है। pic.twitter.com/5HpmkpjAcP
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 23, 2022











QuickLY