UP Shocker: शाहजहांपुर में पति बना हैवान, मासूम बच्चों के सामने पत्नी को फावड़े से हमला कर किया अधमरा, तड़प-तड़प कर गई जान

शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर थाना के बझेड़ा भगवानपुर गांव में रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम राशिद (Rashid) हैं. उसने अपनी पत्नी रुखसाना (Rukhsana) से झगड़े के बाद शुक्रवार को फावड़े से हमला करके घायल कर दिया. घायल अवस्था में एंबुलेंस सही समय पर नहीं आने पर रुखसाना की तड़प- तड़प कर जान चली गई.

UP Shocker: शाहजहांपुर में पति बना हैवान, मासूम बच्चों के सामने पत्नी को फावड़े से हमला कर किया अधमरा, तड़प-तड़प कर गई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर थाना के बझेड़ा भगवानपुर गांव में रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम राशिद (Rashid) हैं. उसने अपनी पत्नी रुखसाना (Rukhsana) से झगड़े के बाद शुक्रवार को फावड़े से हमला करके घायल कर दिया. घायल अवस्था में एंबुलेंस सही समय पर नहीं आने पर रुखसाना की तड़प- तड़प कर जान चली गई. हैरान कर देने वाली बात है कि राशिद ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के सामने पत्नी फरसे से हमला कर मार डाला. जबकि उसके छोटे -छोटे बच्चे रो बिलख रहे थे. दोनों की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. यह भी पढ़े: UP के शामली में खौफनाक वारदात, खाने में सलाद नहीं परोसने पर पति ने पत्नी की बेरहमी से मारकर की हत्या

पड़ोसियों के अनुसार दोनों की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. राशिद बाहर रहकर मजदूरी करता था. लेकिन घर आने पर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. राशिद घर से बाहर ही था, लेकिन करीब एक हफ्ते पहले घर आने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ. पड़ोस वालों ने दोनों का यह झगड़ा रोजाना की तरह समझ रहे थे. लेकिन लोग जब उसके घर के पास पहुंचे तो देखा कि रुखसाना खून से लथपथ तड़प रही थी.

रुखसाना के भाई नबील के मुताबिक निकाह में उसने लगभग चार लाख रुपये खर्च किए थे. दहेज से रुखसाना का पति राशिद, सास सेगम, ससुर मुन्ने, देवर जाहिद और जावेद, राबिना पत्नी जाहिद संतुष्ट नहीं थे। वे लोग दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल की मांग करते थे। नबील के अनुसार जब उसके पिता ने बाइक देने में असमर्थता जताई तो वे लोग उसकी बहन को लाठी-डंडे से पीटने लगे. कहते थे कि उसे मारकर राशिद का दूसरा निकाह करा देंगे. दहेज न देने पर बहन को शुक्रवार की सुबह मार डाला.

बता दें कि रुखसाना और राशिद के तीन बच्चे निशा (7), मंतिशा (5) और 1 साल का मासूम बिलाल हैं. सुबह का समय होने की वजह से बच्चे सो रहे थे. लेकिन झगड़ा होने पर बच्चे जाग गए थे. उन्हीं के सामने ही राशिद ने रुखसाना पर फरसे से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद  रुखसाना वहीं पर गिर गई. इसके बाद राशिद फावड़ा फेंककर घर से भाग गया. सास और अन्य घरवालों ने रुखसाना को चारपाई पर लिटा दिया. इस बीच एंबुलेंस आने की लोग इंतजार करते रहे. लेकिन एंबुलेंस आने में देरी होने पर पुलिस वालों ने रुखसाना को किसी दूसरे वाहन से अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने रुखसाना को मृत घोषित कर दिया.


संबंधित खबरें

Agra Shocker: संपत्ति विवाद में जहर मिला लड्डू खाने से दंपत्ति की मौत, पीड़िता के ऑडियो संदेश के आधार पर यूपी में मां समेत 4 लोग गिरफ्तार

Fake Video Viral: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नेवी अधिकारी विनय नरवाल के नाम पर वायरल हुआ फर्जी वीडियो

RJ आशिष शर्मा की पत्नी रुचि मिश्रा की दुखद मौत, क्लासमेट ने बताई तलाक के तनाव से जुड़ी बातें

Jammu and Kashmir: 'आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता', मौलाना रशीद फिरंगी महली ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की

\