UP Shocker: यूपी के बाराबंकी में Reels बनाने की शौक ने किशोर की ली जान, वीडियो बनाते समय चलती ट्रेन से टकराने से मौत- VIDEO
रील बनाने के दौरान किशोर की मौत (Photo Credits Twiter)

Uttar Pradesh Shocker: देश में इंटरनेट पर रील बनाने का चलन युवाओं और किशोरों के लिए खतरा बनता जा रहा है. रील के चक्कर में एक 14 वर्षीय लड़के की जान चली गई. बाराबंकी के रहने वाला फरमान अपने दोनों के साथ रील बना रहा था. इस बीच तेज रफ़्तार से आ रही मेल एक्सप्रेस की चपेट में वह आ गया. जिस्सेस उसकी जान चली गई.

जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना के टेरा दौलतपुर का रहने वाला फरमान अपने दोस्तों के साथ गुरुवार सुबह शहाबपुर जा रहा था. इसी बीच फरमान समेत उसके सभी दोस्त मस्ती करते हुए दामोदरपुर गांव के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पहुंचे, जहां पर फरमान रील बनाने लगा. इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में वह आ गया. जिससे उसकी जान चली गई. यह भी पढ़े: Reels Craze in Odisha: बरहामपुर में महिला कॉलेज की दो छात्राओं पर सवार हुआ रील बनाने का भूत, बिल्डिंग की छत पर चढ़कर बनाया वीडियो; वायरल

Video:

हादसे के बाद रेलवे पुलिस ने फरमान के दोस्तों से परिजनों के नंबर लेकर उसकी सूचना दी. सूचना के बाद परिवार वाले धोटे बिलखते अस्पताल पहुंचे. जहां पर फरमान का शव पोस्ट मार्टम के लिए रखा गया. पोस्ट मार्टम के बाद फरमान का शव दफनाने के लिए उनके परिजनों को दिया.