UP: उत्तरप्रदेश पुलिस के हिरासत में कारोबारी की मौत, मामले की जाँच के लिए नई एसआईटी गठित

उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कानपुर देहात जिले में पुलिस हिरासत में एक युवा व्यवसायी की हिरासत में मौत के मामले की जांच के लिए सरकार के निर्देश पर नये विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

यूपी पुलिस (Photo Credits PIT)

कानपुर (उप्र), 16 दिसंबर उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कानपुर देहात जिले में पुलिस हिरासत में एक युवा व्यवसायी की हिरासत में मौत के मामले की जांच के लिए सरकार के निर्देश पर नये विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. यह भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी में चुक के कारण आलोचना झेल रही नितीश कुमार के बचाव में आये तेजस्वी, बीजेपी नेता के रिश्तेदार पर लगाया बड़ा आरोप

एक अधिकारी ने बताया कि नयी एसआईटी का गठन हिरासत में मौत मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.

शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) भानु भास्कर और पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) प्रशांत कुमार ने सरैया लालपुर गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

इस दौरान अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

मौजूदा एसआईटी में पहले दो पुलिस क्षेत्राधिकारी और दो निरीक्षक थे, जिसे भंग करते हुए जिले से बाहर के पुलिस अधिकारियों की निगरानी में सात सदस्यीय दल का गठन किया गया है.

प्रशांत कुमार ने बताया कि एसआईटी के नये अध्यक्ष अब कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह होंगे जिनकी निगरानी में तिर्वा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव प्रताप सिंह मामले की विवेचना करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस टीम में दो निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता व वीरेंद्र विक्रम सिंह, दो उप निरीक्षक धीरज कुमार और राजकुमार तथा दो आरक्षी महेंद्र सिंह और भागवत सिंह शामिल होंगे.

इस बीच, कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनीति ने यह पुष्टि की कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) के प्रभारी निलंबित उपनिरीक्षक प्रशांत गौतम को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अन्य फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीम को लगाया गया है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात पुलिस हिरासत में लालपुर सरैया गांव निवासी बलवंत सिंह (27) की मौत हो गयी थी.

पोस्टमार्टम के निष्कर्षों से पता चला है कि पीड़ित के सीने, चेहरे, जांघ, पैर, हाथ और तलवों सहित लगभग 24 चोटें थीं.

सिंह की मौत के बाद मंगलवार को कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने शिवली के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेश सिंह, एसओजी टीम प्रमुख रहे उप निरीक्षक प्रशांत गौतम, दो उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश पांडेय व संपत सिंह, चार मुख्य आरक्षी सोनू यादव, अनूप कुमार, दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार और आरक्षी जय कुमार सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

सना खान ने अभिनय छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी; कहा- ‘पति मुफ्ती अनस का फैसला नहीं, यह मेरी अपनी पसंद थी’ (Watch Video)

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\