UP Shocker: 4 साल की बच्ची से नाबालिग ने किया बलात्कार, रोते हुए मासूम ने मां को सुनाई आपबीती
Representational Image (Photo Credit : PTI)

बदायूं, 22 फरवरी: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जिले के एक गांव में रहने वाली चार साल की बच्ची के साथ उसी गांव में रहने वाले उसके नाबालिग चचेरे भाई ने कथित तौर पर बलात्कार (Rape With Minor) किया है. पीड़िता ने अपनी आपबीती मां को बताई तो उसके परिवार ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई. Delhi Shocking: नाबालिग लड़की के साथ पहले किया गैंगरेप फिर गला घोंटकर मार डाला, एक गिरफ्तार

आरोपी को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जबकि लड़की को इलाज के लिए भेज दिया गया है. लड़की किसान परिवार से ताल्लुक रखती है और आरोपी सातवीं कक्षा का छात्र है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी ने उसे कैंडी दी और अपने घर ले गया. उसके माता-पिता अपने रिश्तेदारों से मिलने पड़ोस के गांव गए हुए थे.

लड़की की मां ने कहा, "मेरी बेटी शाम को लापता हो गई और जब वह रात में लौटी, तो वह अपने गुप्तांगों में चोटों के कारण रो रही थी. हमें डर था कि उसके साथ मारपीट की गई है और जब मैंने उससे बात की, तो उसने मुझे पूरी आपबीती बताई. हम लड़के के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं."

एसपी (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने कहा, "लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और उसके माता-पिता की मौजूदगी में उसका बयान दर्ज किया गया है. उसका बयान भी एक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किया जाएगा."

नोएडा में रेप

नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 19 फरवरी को साली (Sister-in-law) से रेप (Rape) का मामला सामने आया. रेप के बाद किशोरी गर्भवती हो गई तो आरोपी जीजा (Brother-in-law) ने उसका गर्भपात (Abortion) करा दिया. पीड़िता का आरोप है कि जीजा ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल (Video viral) कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.