UP Shocker: मुजफ्फरनगर में व्यक्ति की हत्या के आरोप में 15 साल का नाबालिग लड़का गिरफ्तार
(Photo : X)

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 26 मई : मुजफ्फरनगर के एक गांव में हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर एक नाबालिग लड़के ने कथित तौर पर एक 50 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने 15 साल के आरोपी को हिरासत में लिया. मृतक ने आरोपी लड़के का कई बार यौन उत्पीड़न किया था. व्यक्ति का शव 20 मई को उसके घर में मिला. पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया.

लड़के पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है और उसे सुधार गृह भेज दिया. ग्रामीण एसपी आदित्य बंसल ने कहा, "कुछ हफ्ते पहले मृतक ने नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न किया था और अश्लील वीडियो क्लिप बना ली थी." यह भी पढ़ें : BREAKING: दिल्ली के कृष्णा नगर की एक बिल्डिंग में लगी आग, 3 की मौत, 10 लोग घायल

उन्होंने आगे कहा कि लड़के को ब्लैकमेल करके उसका बार-बार यौन उत्पीड़न किया जा रहा था. व्यक्ति ने सोमवार को वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी देकर उसे अपने घर आने के लिए मजबूर किया. जब उसका उत्पीड़न किया जा रहा था, इसी दौरान लड़के ने अपने पास पड़ी एक नुकीली वस्तु उठाई और व्यक्ति के सिर और गले पर हमला कर दिया."