![Man Dies of Heart Attack: यूपी के वाराणसी में जिम करते समय 32 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो CCTV में कैद Man Dies of Heart Attack: यूपी के वाराणसी में जिम करते समय 32 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो CCTV में कैद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/Man-Dieas-380x214.jpg)
Man Dies of Heart Attack: पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हुई है, जिसके पीछे की वजह कुछ हद तक कोविड वैक्सीन को माना जा रहा है. एक रिपोर्ट की मानें तो कोरोना महामारी के बाद हार्ट अटैक के केसों में वृद्धि देखी गई है. हार्ट अटैक से लोगों के मौत के बीच यूपी के वाराणसी में जिम करते समय एक युवक 32 साल के युवक की मौत हो गई. युवक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था. उसी दौरान उसके सिर में दर्द हुआ. जिसके बाद वह नीचे बैठ गया . बैठने के कुछ समय बाद ही वह जमीन पर गिरने के बाद तडपने लगा. जिम के लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के पीछे की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
मृतक युवक वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र के पियरी इलाके के रहने वाला है. युवक का नाम दीपक गुप्ता है. दीपक रोज की तरह वाराणसी के सिद्धगिरी बाग इलाके में स्थित एक जिम में सुबह एक्सरसाइज करने पहुंचे थे. एक्सरसाइज करने के दौरान उनके सिर में तेज सिर दर्द हुआ. जिसके बाद वह बैठ गए और अपना सिर पकड़ लिया. तबियत बिगड़ते देख लोगों ने अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Man Dies of Heart Attack: बीच सड़क पर युवक को आया हार्ट अटैक, तमाशबीन बने लोग, देखें वायरल VIDEO
युवक की हार्ट अटैक से मौत:
एक और हंसते-खेलते-जिम करते मौत LIVE
वाराणसी में 32 साल के युवक की मौत जिम में हार्ट अटैक से हो गई।
ऐसी कितनी मौत के बाद हम इस मुद्दे पर एकसाथ बचाव के उपाय पर चर्चा करेंगे ? pic.twitter.com/bbngJIrftB
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) May 1, 2024
युवक के जिम करते समय तबियत बिगड़ने पर गिरने का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा भी जा सकता है कि दीपक की तबियत बिगड़ने के बाद वह नीचे बैठ जाते है. जिसके कुछ समय बाद वे जमीन पर गिर पड़ते हैं.
बताना चाहेंगे कि देशभर में जिम करते समय मौत का यह पहला मामला नहीं है. बल्कि इसके पहले कई और लोगों की जान जा चुकी है. कुछ लोगों की जिम में तो कुछ लोगों की ऐसे ही अचानक से दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई है.