Ayodhya Gang Rape Case: यूपी सरकार ने पीड़िता के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी

अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपी की बेकरी पर बुलडोजर एक्शन के बाद सीएम योगी ने पीड़िता के परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की.

Representational Image (File Photo)

Ayodhya Gang Rape Case:  अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपी की बेकरी पर बुलडोजर एक्शन के बाद सीएम योगी ने पीड़िता के परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की. शनिवार को स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी रामकरण नैय्यर मौजूद रहे. इससे पहले, प्रशासन ने मुख्य आरोपी मोईद खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था. पीड़िता की मां ने कहा कि सरकार बिल्कुल उचित कार्रवाई कर रही है, उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है.

स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी, तो उसको तुरंत पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार पीड़िता के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. मालूम हो कि, बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. यह भी पढ़ें: Jabalpur Former Minister Video: ‘मैं थाने में घुसकर मारता हूं’, बीजेपी नेता अंचल सोनकर ने दी सीएसपी को धमकी, जबलपुर की घटना का वीडियो वायरल

मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने मेडिकल जांच के बाद बताया कि वह गर्भवती है. इसके बाद उसने अपने परिजनों को यह पूरी कहानी बताई. इस मामले में योगी सरकार ने आरोपी सपा नेता मोइद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलवा दिया. आरोपी को फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी माना जाता है.

बेकरी पर बुलडोजर एक्शन के बाद फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री की यह बहुत पुरानी विचारधारा है, हम यह नहीं बता सकते कि मुसलमानों और यादवों से उनकी क्या दुश्मनी है. उल्लेखनीय है कि पीड़िता की मां ने लखनऊ में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। सीएम ने पीड़िता की मां को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था.

Share Now

\