UP Shocker: पति बना हैवान, चरित्र पर शक के चलते पत्नी के साथ बेटी को फावड़े से काटकर मार डाला

गाजियाबाद के सिहानी गांव से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हैवान पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते फावड़े से काटकर मार डाला. हैवान पति ने पत्नी का ही नहीं बल्कि अपनी 14 साल की बेटी को भी मार डाला. क्योंकि वह अपनी मां की हर बात में साथ देती थी

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits file)

UP Shocker: यूपी के गाजियाबाद के सिहानी गांव से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हैवान पति (Husband) जिसका नाम संजय पाल (Sanjay Pal) है. उसने अपनी पत्नी (Wife) के चरित्र पर शक के चलते फावड़े से काटकर मार डाला. हैवान पति ने पत्नी का ही नहीं बल्कि अपनी 14 साल की बेटी को भी मार डाला. क्योंकि वह अपनी मां की हर बात में साथ देती थी. वारदात शुक्रवार सुबह चार बजे की है. जब सभी सो रहे थे तभी आरोपी संजय ने इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद मृतिका की पहचान रेखा पाल (35) और ताशू (14) के रूप में हुई हैं.

वारदात के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के बाद आरोपी संजय पाल गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के पूछताछ में संजय ने बताया की उसे रेखा के किसी से प्रेम संबंध होने का शक था. उसे इस बात का पता चला तो उसने उससे ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं मानी.इसी बात को लेकर गुस्से में आकर उसने रेखा के साथ ही अपनी बेटी ता शू की हत्या कर डी . क्योंकि ताशू भी रेखा का साथ देती थी. यह भी पढ़े: UP Shocker: पति पहुंचा जेल तो पत्नी ने जीजा से बनाए संबध, वापस लौटने पर शख्स ने साढ़ू की कर दी हत्या

आरोपी ने हत्या को लेकर बताया की पहले फावड़े से रेखा का गला काटा और फिर तकिये से दम घोंटा. उसके बाद तीसरी मंजिल पर छत पर सो रही बेटी को मारा. दोनों के मर जाने की पुष्टि होने पर वह घर का कुंडा लगाकर भाग गया. वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक युवक ने फोन से सूचना दी कि सिहानी गांव के रहने वाले संजय पाल ने अपनी पत्नी और बेटी को मार दिया है, जो पुराना बस अड्डे के पास है. इस खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर रेखा और उसके बेटी का शव बरामद किया.

पुलिस के अनुसार संजय और रेखा की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक थक चल रहा था. लेकिन संजय के  अपनी पत्नी पर पिछले चार- पांच साल से किसी के साथ प्रेम  सबंध को लेकर शक था. इस बात का राज संजय को पता चलने के बाद वह जब अपनी पत्नी को ऐसा करने से मना करने के बाद भी वह नहीं मानी. जिसके बाद उसने रेखा की हत्या कर दी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

सना खान ने अभिनय छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी; कहा- ‘पति मुफ्ती अनस का फैसला नहीं, यह मेरी अपनी पसंद थी’ (Watch Video)

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\