UP: बहू को सास से हुआ प्यार, गंदे वीडियो दिखाकर संबंध बनाने का डाल रही दबाव, फरियाद लेकर महिला पहुंची पुलिस स्टेशन- VIDEO
बुलंदशहर एक महिला अपनी सास को दिल दे बैठी हैं. महिला सास से प्यार ही नहीं बल्कि गंदे- गंदे वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनने के लिए दबाव भी बना रही है. बहू की इस हरकत से परेशान होकर महिला बुलंदशहर के एसपी से मदद की गुहार लगाईं है.
UP: बहू को सास से हुआ प्यार, गंदे वीडियो दिखाकर संबंध बनाने का डाल रही दबाव, फरियाद लेकर महिला पहुंची पुलिस स्टेशन- VIDEO
बुलंदशहर एक महिला अपनी सास को दिल दे बैठी हैं. महिला सास से प्यार ही नहीं बल्कि गंदे- गंदे वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनने के लिए दबाव भी बना रही है. बहू की इस हरकत से परेशान होकर महिला बुलंदशहर के एसपी से मदद की गुहार लगाईं है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं. यहां एक महिला अपनी सास को दिल दे बैठी हैं. महिला सास से प्यार ही नहीं बल्कि गंदे- गंदे वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनने के लिए दबाव भी बना रही है. बहू की इस हरकत से परेशान होकर महिला बुलंदशहर के एसपी से मदद की गुहार लगाईं है. महिला की गुहार के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पीड़ित महिला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिस वीडियो में वह बता रही है कि उसके एकलौते बेटे की शादी दो साल पहले बुलंदशहर में इस महिला से हुई. शादी के बाद जब वह घर आई तो कुछ दिन बाद वह कहने लगी की सासू मां मै आपसे बहुत प्यार करती हूं. महिला को लगा कि बहू सम्मान में ऐसा कह रही है. लेकिन धीरे-धीरे उसका नजरिया बदलने लगा. बात बात पर वह कहने लगी की अब उसे आपके बेटे नहीं बल्कि सासू मां के साथ रहना है. उसे आपके लड़के के साथ अब नहीं रहना है. यह भी पढ़े: Andra Pradesh Shocker: महिला ने ठुकराया प्रेम प्रस्ताव तो एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने मौत के घाट उतारा
बहू को सास से हुआ प्यार:
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी बहू उसे गंदे-गंदे वीडियो दिखा कर संबंध बनाने को कहती है. पुलिस में महिला द्वारा दी शिकायत में बताया कि यदि वह जैसा कह रही है. उससे साथ यदि वह वैसा नहीं करेगी तो वह ख़ुदकुशी कर लेगी. नहीं तो वह जैसे कहती है उसके साथ वह (सास) वैसा करें.
पुलिस में दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी बहू कहती है कि वह उसे ससुर के साथ नहीं रहना है. अब उसे आगे की जिंदगी उसके साथ बिताना है. वहीं महिला की बहू कहती है कि उसे उसके लड़के में कोई दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में तुम अब मेरे साथ रहो.