लखनऊ: एप्पल के मैनेजर की हत्या पर बोले CM योगी, कहा- एनकाउंटर नहीं हुआ, मृतक की पत्नी ने मांगा मुआवजा

लखनऊ शूटआउट घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "यह एक दुर्घटना हैं, एनकाउंटर नहीं है. हमारी संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है. अगर जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच के आदेश भी दिए जाएंगे."

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. विवेक की मौत के बाद से यूपी पुलिस और योगी सरकार दोनों सवालों से घिर गई है. मृतक की पत्नी और घरवाले सीधे तौर पर पुलिस को घटना का जिम्मेदार ठहरा कर पूरे मामले को हत्या करार दे रहें हैं. घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "यह एनकाउंटर नहीं है. हमारी संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है. अगर जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच के आदेश भी दिए जाएंगे."

बता दें कि लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर में एक व्यक्ति (विवेक तिवारी) को संदिग्ध समझकर गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, देर रात संदिग्ध लगने पर कार सवार युवक को कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने रोकने का प्रयास किया. विवेक ने रुकने की बजाय कार कथित तौर पर पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल पर चढ़ा दी. जिसके बाद सिपाही ने गोली चलाई. घायल विवेक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. कॉन्स्टेबल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. घटना देर रात 1.30 से 2 बजे के बीच मकदूमपुर पुलिस चौकी के पास की है. संदिग्ध समझकर एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर को लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, हुई मौत

विवेक की पत्नी ने सीएम को लिखा पत्र

मृतक की पत्नी कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पति की मौत पर जवाब मांगा है. साथ ही पीड़ित पत्नी ने सीएम योगी को चिट्ठी भेजकर पुलिस विभाग में नौकरी और एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की है.

उनका कहना है, 'पुलिस ने मेरे पति को क्यों मार दिया? अगर वो जैसी भी हालत में थे उन्हें गोली क्यों मारी गई? आरटीओ से नंबर के जरिए पता करते और फिर घर आते. गोली मारने की जरूरत क्यों पड़ी?' इस मामले में मृतक विवेक तिवारी की पत्नी ने कहा कि हम अपने पति का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे. जब तक सीएम योगी हमारे सवालों का जवाब नहीं देते. लखनऊ: एप्पल मैनेजर को गोली मारने वाला कांस्टेबल गिरफ्तार

Share Now

\