UP: अलीगढ़ के गोंडा इलाके में मृत मिली 4 साल की लापता बच्ची, परिवार ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गोंडा इलाके में रविवार शाम से लापता चार साल की बच्ची मृत पाई गई. सोमवार को उसका शव धान के खेत से बरामद किया गया.

क्राइम सीन (Photo Credits: Twitter)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh)के गोंडा (Gonda) इलाके में रविवार शाम से लापता चार साल की बच्ची मृत पाई गई. सोमवार को उसका शव धान के खेत से बरामद किया गया. यह उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर था. इस बीच, नाबालिग के परिवार ने आरोप लगाया कि उसका यौन शोषण किया गया था. उन्होंने दावा किया कि उसके पैर रस्सी से बंधे थे. UP: इंजीनियरिंग छात्र को दी प्यार करने की खौफनाक सजा! लड़की के परिजनों ने पहले किया टॉर्चर फिर हत्या कर चेहरे पर डाला एसिड.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की घर के बाहर खेल रही थी तभी अचानक गायब हो गई. काफी देर तलाश करने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हालांकि रविवार को भी पुलिस बच्ची का पता लगाने में नाकाम रही. सोमवार की सुबह उसका शव धान के खेत से मिला.

लड़की के पिता का आरोप है कि हत्या से पहले उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया. इस बीच, पोस्टमार्टम से पता चला कि नाबालिग की मौत डूबने से दम घुटने से हुई है. डॉक्टरों ने उसके साथ बलात्कार की पुष्टि करने के लिए सैंपल भी लिए गए. रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है. FIR में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 को भी जोड़ा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Share Now

\