Narayan Rane Arrested: नारायण राणे के बचाव में उतरी BJP, जेपी नड्डा ने गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी टिप्पणी पर विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. राणे की गिरफ्तारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया , उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है. इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबें

नारायण राणे व जेपी नड्डा (Photo Credits Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने संबंधी टिप्पणी पर विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. राणे की गिरफ्तारी पर बीजेपी उनके बचाव में उतर आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय मंत्री राणे की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है. इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे. बीजेपी को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है. हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी.

इससे पहले पुलिस ने राणे के खिलाफ अपमानजनक और घृणास्पद बयानों की वजह से आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. नारायण राणे को रत्नागिरी जिले से गिरफ्तार करने से पहले उन्हें पहले  हिरासत में लिया गया. उनके खिलाफ कानूनी प्रकिया करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. जहां वह जन आशीर्वाद यात्रा के तहत दौरे पर थे. यह भी पढ़े: Narayan Rane Arrested: मोदी सरकार के मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने किया अरेस्ट, CM उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

जेपी नड्डा का ट्वीट:

बता दें कि केंद्रीय मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा कि "यह शर्मनाक है कि सीएम उद्धव ठाकरे को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\