Budget 2023: बजट में क्या हुआ महंगा, किसके घटे दाम; यहां देखें पूरी लिस्ट
बजट घोषणाओं में सबकी निगाहें राहत देने वाली स्कीम पर होती है. वहीं लोग जानना चाहते है कि बजट के बाद कौन सी चीजें महंगी होगी और किन चीजों की कीमतों में कमी आएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए देश का बजट पेश कर चुकी हैं. साल 2024 के आम चुनावों से पहले ये मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है. ऐसे में आम जनता को उम्मीद थी कि ये बजट खुशियां भरकर लाएगा. बजट घोषणाओं में सबकी निगाहें राहत देने वाली स्कीम पर होती है. वहीं लोग जानना चाहते है कि बजट के बाद कौन सी चीजें महंगी होगी और किन चीजों की कीमतों में कमी आएगी. Budget 2023: खिल उठेंगे टैक्सपेयर्स के चेहरे, 7 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं.
बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई. लेकिन आम आदमी की जेब पर किस चीज का बोझ बढ़ने जा रहा है और किस चीज में उसे राहत मिलेगी, आइए जानते हैं कि क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता...
क्या हुआ सस्ता
- एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे
- इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे
- बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी
- खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.
- सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.
- बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.
क्या हुआ महंगा
- रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी.
- सोना-चांदी से बने गहने होंगे महंगे.
- सिगरेट महंगी होगी.
वित्त मत्री ने बताया कि बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है. 1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र.
बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 फीसदी रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. इन 9 सालों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है.