Umesh Pal Murder: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम | Photo: Twitter

प्रयागराज (यूपी): प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट द्वारा उमेश पाल हत्याकांड में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अब भी फरार है. पुलिस शाइस्ता को खोजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है. अब शाइस्ता को पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद, अशरफ की हत्या के बाद उठाए गए कदमों पर योगी सरकार से रिपोर्ट मांगी.

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने शाइस्ता परवीन के साथ ही गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. इन सभी के खिलाफ यह लुकआउट नोटिस उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में जारी किया गया है.

गुड्डू मुस्लिम वही शख्स है, जो उमेश पाल की हत्या के समय सीसीटीवी में उनके घर में बम फेंकते हुए नजर आया था. इसके अलावा साबिर के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, वह एक शूटर है. उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली साबिर ने ही चलाई थी. उमेशपाल हत्याकांड के अलावा उस पर अतीक के करीबियों को पुलिस से छिपाने का भी आरोप है.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और अशरफ पर तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उनकी हत्‍या कर दी. इसके दो दिन पहले झांसी में उप्र पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने एक मुठभेड़ में असद और गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके पहले छह मार्च को उस्‍मान भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, जबकि गुड़डू मुस्लिम फरार है.