Udaipur Tailor Death: पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, 7 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा और तनाव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या ने सभी को चौंका दिया है. उदयपुर में टेलर की गला रेतकर हत्या करने के बाद पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
उदयपुर: राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा और तनाव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या ने सभी को चौंका दिया है. उदयपुर में टेलर की गला रेतकर हत्या करने के बाद पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. साथ ही सभी जिलों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. जिले के साथ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया, 'पूरे जिले, राज्य में धारा 144 लागू की गई है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. इन्हें लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी में लगाया जा रहा है. Rajasthan: उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर शख्स की हत्या, NIA अपने हाथ में ले सकती है मामले की जांच.
उदयपुर में मंगलवार को एक दर्जी की क्रूर हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य भर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. मृतक की पहचान राजसमंद जिले के भीमा कस्बे के रहने वाले कन्हैयालाल तेली (40) के रूप में हुई है, जो उदयपुर में टेलर का काम करता था.
पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाथेर ने कहा कि इससे पहले मंगलवार की शाम राजस्थान पुलिस ने उदयपुर में दिनदहाड़े एक दर्जी का सिर काटने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उदयपुर के सूरजपोल इलाके के निवासी गोस मोहम्मद, बेटे रफीक मोहम्मद और अब्दुल जब्बार के बेटे रियाज के रूप में हुई है. आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी गई थी.
दुकान पर हुई कन्हैया लाल की हत्या
रिजाय और उसका एक साथी नाप देने के नाम पर पेशे से टेलर कन्हैया लाल की दुकान पर पहुंचे. कुछ देर बाद ही एक धारदार हथियार से टेलर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया था तब से उन्हें धमकियां मिल रहीं थी.