भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी फारुख को UAE ने पाकिस्तान को सौंपा
आतंकी फारुख देवड़ीवाला (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत को बड़ा कुटनीतिक झटका देते हुए संयुक्त अरब अमीरात ने दुबई से गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड आतंकी फारुख देवड़ीवाला को पाकिस्तान को सौंप दिया है. फारुख पर गुजरात के गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. भारतीय सुरक्षा एजेंसिया फारुख को बहुत समय से तलाश रही थी.

इसी साल 12 मई को फारुख को भारत की खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर दुबई में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन फारुख पर पाकिस्तान ने भी प्रत्यर्पित के लिए दावा किया था. पाकिस्तान ने कहा था कि वह भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तान का नागरिक है. बताया जा रहा है पाकिस्तान के इसी दावे के आधार पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने फारुख को पाकिस्तान को सौंपा है.

भारतीय जांच एजेंसीयों के मुताबिक वह सिर्फ डी कंपनी ही नहीं बल्कि उसका पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के साथ भी संबंध था. भारत में इसी की जांच चल रही थी कि पाकिस्तानी आईएसआई से उसके क्या कनेक्शन थे. इंटरपोल ने फारूख के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

वह भारत से 2003 से फरार चल रहा है. आरोप है कि वह आईएसआई में भर्ती के साथ आतंकियों की ट्रेनिंग का काम भी संभालता था. इसके अलावा फारुख दहशतगर्दो को भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए तैयार करता था.

ज्ञात हो कि पाकिस्तान ऐसा ही कुछ काम फारूख देवाड़ीवाला के मामले में भी कर रहा है. उसे थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल पाकिस्तान को डर है कि अगर ये सभी आतंकी भारत के हाथ लग गए तो उसकी पोल खुल जाएगी.