पंजाब बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, सर्च आपरेशन जारी
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार रात 11 बजे तरनतारन जिले के भीखीविंड सब डिवीजन के खलरा गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे दो घुसपैठियों को मार गिराया.
तरनतारन: पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फिर से घुसपैठ की कोशिश हुई. तरनतारन में (Tarn Taran) भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की. हालांकि सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने इसे असफल कर दिया. बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों को रोकने के लिए फायरिंग की. इसमें दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए. Jammu and Kashmir: पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, शोपियां, अनंतनाग सहित कई जगहों पर NIA की छापेमारी.
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार रात 11 बजे तरनतारन जिले के भीखीविंड (Bhikhiwind) सब डिवीजन के खलरा (Khalra) गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे दो घुसपैठियों को मार गिराया.
पाकिस्तान की चाल को किया नाकाम
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने थेह कलां सीमा चौकी (बीओपी) के पास भारतीय सीमा में कंटीले तारों की बाड़ और जीरो लाइन के बीच रात करीब 11 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी.
बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों को रुकने को कहा, लेकिन घुसपैठियों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पाकिस्तान की ओर भागने की कोशिश की. जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने गोलियां चला दीं. दोनों घुसपैठियों की मौके पर ही मौत हो गई. बीएसएफ और पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चला रहे हैं.
मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. जांच जारी है. इलाके में तलाशी अभियान भी जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल सतर्कता बरत रहे हैं.