कोलकाता: नर्सिग की 2 छात्राओं ने Puppies को बेरहमी से पिट कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक वीडियो में कथित रूप से राज्य द्वारा संचालित 'नीलरतन सिरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' में पिल्लों की बेरहमी से पिटाई करती नजर आईं दो नर्सिग छात्राओं को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है....
कोलकाता: एक वीडियो में कथित रूप से राज्य द्वारा संचालित 'नीलरतन सिरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' (Nil Ratan Sircar Medical college and hospital) में पिल्लों की बेरहमी से पिटाई करती नजर आईं दो नर्सिग छात्राओं को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान हुई है. 'नीलरतन सिरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' में मौतुशी मंडल प्रथम वर्ष और शोमा बर्मन द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.
एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक द्वैपायन विश्वास ने कहा, "हमने नर्सिग छात्राओं की पहचान प्रछम वर्ष की छात्रा मौतुशी मंडल (Moutushi Mandal) और दूसरे वर्ष की छात्रा शोमा बर्मन (Shoma Burman) के रूप में की है, जिन्हें वीडियो में देखा गया. उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच अभी चल रही है."
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कुत्ते के लिए कत्ल: बचाव में युवक ने मारा पत्थर, गुस्से में आगबबुला मालिक ने मारी गोली
एक सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पिल्लों को मारने का गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें अंताली पुलिस थाने में हिरासत में ले लिया गया.