Dead | Photo: PTI
विजयनगर, 27 जून: कर्नाटक के विजयनगर जिले के हागरीबोम्मनहल्ली तालुक में मंगलवार को हिट-एंड-रन मामले में दो किसानों की मौत हो गईहादसे का शिकार हुए मृतक किसानों की पहचान तीक्या नाइक (51) और नील्या नाइक (55) के रूप में हुई हैं बता दें कि यह दोनों किसान कोगली टांडा के रहने वाले थे पुलिस ने कहा कि जब वे दोपहिया वाहन पर अपने खेत जा रहे थे तो उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: Karnataka Hit And Run Cases: कर्नाटक में हिट एंड रन मामले में तीन युवकों की मौत













QuickLY