Bus Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो बसों की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो बसों की टक्कर (Photo credit: ANI)

विजयनगरम: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में सोमवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटी. विजयनगरम जिले में सोमवार की सुबह दो बसों की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. बसें आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की थी. Road Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में भीषण सड़क हादसा, तमिलनाडु के 8 तीर्थयात्रियों की मौत

आंध्र प्रदेश पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 7 बजे सुनकरपेटा गांव के पास दो बसों की भीषण टक्कर हुई.

वेनी, विजयनगरम ग्रामीण सर्कल इंस्पेक्टर सत्य मंगा ने फोन पर बताया, "दोनों बसों की टक्कर होने से बसों के चालक और एक यात्री की जगह पर ही मौत हो गई. पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ को मामूली चोटें लगी. घायलों को विजयनगरम के सरकारी अस्पताल में सभर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. यात्रियों की सही संख्या के बारे में अभी पता नहीं चला है.

वहीं दूसरी तरफ खाली गैस सिलेंडर ले जा रहे एक मिनी लॉरी ने इनमें से एक बस को पीछे से टक्कर मार दी. हालाँकि उस वाहन को कुछ नहीं हुआ. दुर्घटनास्थल से यातायात को साफ कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले 7 मार्च को भी आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह दुर्घटना सुबह के समय हुआ था. यह दुर्घटना उस समय हुआ था जब एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोर से टक्कर मारी थी.