Delhi-Noida Metro Blue Line: दिल्ली-नोएडा मेट्रो यात्रियों के लिए मुसीबत! ब्लू लाइन पर फिर चोरी हुई केबल, देरी से चल रही ट्रेनें
दिल्ली-नोएडा की ब्लू लाइन मेट्रो पर फिर से केबल चोरी की घटना हुई, जिससे मेट्रो सेवा में देरी हो रही है. यह घटना कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात में हुई, जब मेट्रो सेवा समाप्त हो चुकी थी.
दिल्ली-नोएडा की सबसे व्यस्त ब्लू लाइन मेट्रो पर एक बार फिर केबल चोरी की घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो के संचालन में देरी हो रही है. यह घटना कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच रात में हुई, जब मेट्रो सेवाएं बंद थीं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा को समय के अनुसार प्लान करें क्योंकि आज मेट्रो यात्रा में अतिरिक्त समय लग सकता है.
केबल चोरी का असर
ब्लू लाइन मेट्रो, जो द्वारका से वैशाली/नोएडा तक चलती है, राजधानी की सबसे व्यस्त मेट्रो लाइनों में से एक है. सुबह और शाम के पीक टाइम में इस देरी का असर सबसे ज्यादा होगा. यात्रियों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, जिससे उनका रोजमर्रा का शेड्यूल प्रभावित होगा.
केबल चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो पर केबल चोरी की घटना हुई हो. इससे पहले अगस्त में रेड लाइन पर झिलमिल और मानसरोवर पार्क के बीच सिग्नल के केबल चोरी होने से दिलशाद गार्डन से शहादरा तक का रूट प्रभावित हुआ था. लगातार हो रही इन घटनाओं ने डीएमआरसी और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.
डीएमआरसी की अपील
डीएमआरसी ने कहा है कि वे स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने यात्रियों से संयम बनाए रखने और अपनी यात्रा के समय में बदलाव करने की अपील की है.
सुरक्षा पर सवाल
लगातार हो रही केबल चोरी की घटनाओं ने मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रात के समय मेट्रो सेवाएं बंद रहने के बावजूद ऐसी घटनाओं का होना सुरक्षा उपायों की कमी को दर्शाता है. डीएमआरसी को इन घटनाओं को रोकने के लिए अधिक प्रभावी सुरक्षा उपाय अपनाने की जरूरत है.