Gang-rape in West Bengal: पश्चिम बंगाल में दो आदिवासी नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप, दोनों ने खाया जहर, एक की मौत- दूसरे की हालत नाजुक
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी केराजगं से सामूहिक बलात्कार का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं. यहां दो आदिवासी बहनों से गैंगरेप के बाद घटना से आहत दोनों बहनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जिससे एक बहन की मौत हो गई, दूसरी बहन की हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस में शिकायत के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि फरार चौथे आरोपी कि पुलिस तलाश कर रही हैं. फिलहाल वह पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) केराजगं से सामूहिक बलात्कार का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं. यहां दो सगी आदिवासी नाबालिग बहनों से गैंगरेप (Gangrape) के बाद उन्होंने घटना से आहत होकर दोनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जिसमें एक बहन की मौत हो गई, दूसरी बहन की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस में शिकायत के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि फरार चौथे आरोपी कि पुलिस तलाश कर रही हैं. फिलहाल वह पुलिस (Police) के गिरफ्त से बाहर हैं.
परिवार वालों के अनुसार दोनों बहनें जिनमें एक की उम्र 16 साल दूसरे की 14 साल हैं. दोनों बहनें 4 सितंबर को कुछ स्थानीय युवकों के साथ बाहर गई थी. उन्हें लगा वे हमेशा की तरह बाहर गई होंगी. लेकिन फिर वे दो दिनों तक लापता रहीं और 6 सितंबर को वापस आ गईं. उनकी तबियत घर पर आने के बाद खराब होने के बाद जब स्थानीय अस्पताल में जांच के लिए ले जाय गया था. जहां पर मालूम पड़ा कि उन्होंने जहर खाया है. जिसके बाद दोनों बहनों ने बताया कि उनके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है. जिससे आहात होकर उन्होंने जहर खा लिया. यह भी पढ़े: Gangrape In Patna: पटना में 50 वर्षीय महिला से गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
अधिकारियों ने कहा कि बड़ी बहन की सोमवार रात मौत हो गई, जबकि छोटी की हालत गंभीर है. वहीं इस घटना को लेकर जलपाईगुड़ी केराजगं के आदिवाशी इलाके में लोगों में इस घटना को लेकर रोष है. लोगों की मांग है कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.