VIDEO: कन्नौज में दर्दनाक हादसा! मेले में झुला झूलते हुए 13 साल की लड़की के बाल पाइप में फंसे, चमड़ी के साथ बाल उखड़े, देखनेवालों का दहल गया दिल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक भयानक हादसा सामने आया है. जिसमें एक 13 साल की लड़की के झूले में झूलते हुए पाइप में सिर के बाल फंस गए, जब तक झुला रुकता, लड़की के बाल खाल समेत बाहर आ गए. लड़की को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

Credit-(Twitter-X)

कन्नौज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के माधौनगर में एक भयानक हादसा सामने आया है. जिसमें एक 13 साल की लड़की के झूले में झूलते हुए पाइप में सिर के बाल फंस गए, जब तक झुला रुकता, लड़की के बाल खाल समेत बाहर आ गए. लड़की को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

जिसने भी इस हादसे को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है की लड़की के बाल उखड चुके है और उसके सिर पर खून है और लोग उसे लेकर जा रहे है. बताया जा रहा है की लड़की को लखनऊ के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. ये भी पढ़े:Kannauj House Collapsed: कन्नौज में लगातार बारिश से कच्चे मकान की छत ढही, सगे भाई-बहन की मौत, चार घायल

कन्नौज में लड़की के बाल सिर से उखड़े ( विचलित करनेवाला वीडियो )

जानकारी के मुताबिक़ माधौनगर में मेला लगा हुआ है और शाम के समय गांव के चौकीदार धर्मेंद्र कठेरिया की 13 साल की बेटी अनुराधा भी मेले में झुला झूलने के लिए गई हुई थी. झुला झूलते समय अनुराधा के बाल झूले के लोहे के पाइप में फंस गए और जब उसने शोर मचाया , और झूले को रोका गया, लेकिन तब तक बाल जड़ से उखड चुके थे और लड़की दर्द से तड़प रही थी.

इस घटना को देखकर सभी के होश उड़ गए. लड़की खून से लथपथ थी. इस हादसे के बाद उसे परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है की लड़की की हालत काफी नाजुक है.

 

Share Now

\