जयपुर: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भले ही रेल सेफ्टी के नाम पर बड़े-बड़े कदम उठाने की बात कही लेकिन रेल हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है. खबर है कि राजस्थान के जयपुर में पूजा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अजमेर से जम्मूतवी के बीच रोजाना चलने वाली 12413 नंबर की ट्रेन बुधवार शाम 3.45 बजे फुलेरा स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई. गलीमत रही की इस दुर्घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई.
सूचना मिलते ही रेलवें के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हुए. फिलहाल, रेलवे ने ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया है. हालांकि इस हादसे के कारणों का पता चल नहीं पाया है. वहीँ हादसे के बाद रूट पर चलनेवाली सभी गाड़ियों को रास्ते में ही रोकना पड़ा है.
Rajasthan: Three compartments of Pooja Superfast Express derailed in Phulera at 3:45 pm today. No casualties have been reported. The train regularly travels from Ajmer to Jammu Tawi in Jammu and Kashmir. Railway has started the restoration work. More details awaited. pic.twitter.com/E2xy0DjI9p
— ANI (@ANI) July 4, 2018
उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह हादसा 3:43 बजे जब ट्रेन फुलेरा से जयपुर की ओर बढ़ रही थी तब यह हादसा हुआ. इसमें ट्रेन के तीन डिब्बे एस-2, एस-3 और एस-9 पटरी से उतर गए हैं. इसमें किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इससे पहले 24 जून को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक रेलगाड़ी बफर से टकरा गई. इस घटना में एक लोकल ट्रेन के यात्री बाल-बाल बच गए थे. यह हादसा मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति के कारण चालक के ट्रेन पर नियंत्रण खो देने से हुआ था. पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई.