BREAKING: कर्नाटक में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी के बीच हाई अलर्ट पर पुलिस

कर्नाटक के राम मंदिर परिसर में मंदिर प्रशासन को धमकी देने वाले दो खत मिले हैं. एक खत में "अल्लाहु अकबर" का जिक्र भी किया गया था.

BREAKING: कर्नाटक में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी के बीच हाई अलर्ट पर पुलिस

कर्नाटक के बेलगावी जिले के निप्पानी शहर में स्थित राम मंदिर परिसर में मंदिर प्रशासन को धमकी देने वाले दो खत मिले हैं. इन खतों में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पहला खत 7 फरवरी को और दूसरा 28 फरवरी को मिला. दोनों खत हिंदी में लिखे गए थे और उनमें से एक में 20 और 21 मार्च को हमले की बात कही गई थी. एक खत में "अल्लाहु अकबर" का जिक्र भी किया गया था.

इन धमकियों के सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन ने तुरंत निप्पानी शहर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मंदिर परिसर में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कर ली गई है.

मंदिर के ट्रस्टी आनंद सोलापुरकर ने बताया कि ये धमकी भरे पत्र मंदिर के पुजारी सुरेश देशपांडे को मिले थे. उन्होंने कहा, "पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया था और उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है."

उन्होंने यह भी बताया कि एक खत में लिखा था कि "हम मंदिर को नष्ट कर देंगे, हम गोली चलाएंगे." स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि मंदिर की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


संबंधित खबरें

Karnataka Porn Clips Case: हिंदू नेता के मोबाइल से मिले 50 से ज्यादा अश्लील वीडियो, एक में बड़े नेता की मौजूदगी का शक; जांच में जुटी पुलिस

Assault Caught On Camera: बीबीएमपी कर्मचारी ने SC जाति सर्वेक्षण के दौरान बेंगलुरु में घर के मालिक पर किया हमला, देखें वीडियो

Dinesh Gundu Rao on Covid Vaccine and Heart Attack: कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच अभी कोई संबंध साबित नहीं, रिपोर्ट का इंतजार: दिनेश गुंडू राव

Karnataka: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा अपमानित किए जाने के बाद पुलिस अधिकारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

\