केरल सरकार ने Lockdown में दी गाइडलाइन से ज्यादा रियायत, बिफरे गृह मंत्रालय ने लिखा पत्र
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच केरल सरकार (Kerala Govt) के द्वारा दिए गए ढील पर गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताई है. जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने केरल सरकार को चिट्ठी लिखी है. दरअसल देशभर में लॉकडाउन का दौरा जारी है. इस बीच गृह मंत्रलाय द्वारा सोमवार 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा रही है, जिससे आर्थिक कामकाज को शुरू किया जा सके. लेकिन केरल सरकार ने आदेश संख्या 78/2020 / GAD तारीख 17.04.2020 को रद्द कर दिया है. वहीं केरल की सरकार ने लॉकडाउन में सहूलियत के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें 15 अप्रैल को जारी किए गए गृह मंत्रालय के गाइडलाइन में प्रतिबंधित गतिविधियों को खोलने की इजाजत दी है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच केरल सरकार (Kerala Govt) के द्वारा दिए गए ढील पर गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताई है. जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने केरल सरकार को चिट्ठी लिखी है. दरअसल देशभर में लॉकडाउन का दौरा जारी है. इस बीच गृह मंत्रलाय द्वारा सोमवार 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा रही है, जिससे आर्थिक कामकाज को शुरू किया जा सके. लेकिन केरल सरकार ने आदेश संख्या 78/2020 / GAD तारीख 17.04.2020 को रद्द कर दिया है. वहीं केरल की सरकार ने लॉकडाउन में सहूलियत के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी किया है. जिसमें 15 अप्रैल को जारी किए गए गृह मंत्रालय के गाइडलाइन में प्रतिबंधित गतिविधियों को खोलने की इजाजत दी है.
बता दें कि केरल सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में स्थानीय कार्यशालाओं को खोलने, नाई की दुकानें, रेस्तरां, बुक स्टोर, कम दूरी के लिए शहरों या कस्बों में बस यात्रा के साथ पिछली सीट पर 2 यात्रियों के बैठने से लेकर कई घोषणा की गई है. इसके अलावा साथ ही ऑड-ईवन फॉर्मूले पर कुछ प्राइवेट गाड़ियों को सहूलियत दी गई है. जिसके बाद गृह मंत्रलाय ने पत्र लिखकर जानकारी मांगी है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने रविवार को बताया कि राज्य में कोराना के दो नए मामले सामने आए हैं, जबकि 129 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमित 401 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं. कुल 55,129 संक्रमण के संदिग्ध लोग अपने घरों में हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है. केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों पर जबरदस्त कंट्रोल आया है.