मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को नक्सलियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें असम राइफल्स यूनिट (Assam Riffles Convoy) के एक कर्नल सहित पांच जवान शहीद हो गए. इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिवार के दो सदस्यों की भी मौत हो गई. वहीं असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने निंदा की है. शाह ने कहा कि मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले से दुखी हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पूरा देश हमारे बहादुर सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है. हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में सेना के काफिले पर हुए हमले पर गहरा दुख जताया है. रक्षा मंत्री ने इसे कायराना हमला बताते हुए एक ट्वीट में कहा, "मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. देश ने सीओ 46 एआर और परिवार के दो सदस्यों सहित 5 बहादुर सैनिकों को खो दिया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जल्द ही दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा. यह भी पढ़े: Manipur: असम राइफल्स के काफिले पर आतंकी हमला, कर्नल समेत 4 जवान शहीद, परिवार के सदस्यों की भी मौत
Anguished over a cowardly attack on Assam Riffles convoy in Manipur. I express my deepest condolences to the bereaved families. The entire nation stands firmly with our valiant security forces. The sacrifices of our brave soldiers will not go in vain.
— Amit Shah (@AmitShah) November 13, 2021
खबरों के अनुसार 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी शनिवार को एक अग्रिम शिविर में गए थे और जब वहां से लौट रहे थे और उसी समय उनके काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन मणिपुर स्थित आतंकवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को हमले के पीछे माना जा रहा है.