Uttarakhand Chardham Yatra 2024: श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, अब ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी पूजा (Watch Video)
उत्तराखंड के चारधामों में से एक, श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. ओम नमः शिवाय और जय बाबा केदार के जयकारों के बीच भारतीय सेना के बैंड की धुन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया.
Uttarakhand Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड के चारधामों में से एक, श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. ओम नमः शिवाय और जय बाबा केदार के जयकारों के बीच भारतीय सेना के बैंड की धुन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. केदारनाथ की शीतकालीन पूजा उखीमठ में होगी, जहां भक्त शीतकाल के दौरान भगवान के दर्शन कर सकेंगे. इसी तरह, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी भाई दूज के दिन, यानी 3 नवंबर को, भक्तों के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
गंगोत्री धाम के कपाट इस शनिवार दोपहर 12:14 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे. इसके बाद भगवान की मूर्ति को डोली यात्रा के जरिए उनके शीतकालीन निवास मुखबा गांव में ले जाया जाएगा.
ये भी पढें: Kedarnath Landslide: उत्तराखंड के केदारनाथ NH पर भूस्खलन, मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई; VIDEO
श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद किए जाएंगे, जबकि केदारनाथ से संबंधित मध्यमहेश्वर धाम 20 नवंबर से बंद हो जाएगा. चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 अक्टूबर को हुई थी और लाखों श्रद्धालु इस बार इन पवित्र धामों में पहुंचे. भगवान बद्री नारायण की मूर्ति को शीतकाल के लिए गरुड़ वाहन पर पांडुकेश्वर के योग ध्यान मंदिर में ले जाया जाएगा, जबकि शंकराचार्य का पवित्र सिंहासन और मुख्य पुजारी रावल जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में शीतकालीन पूजा करेंगे.
धामों के कपाट बंद होने से पहले इस समय चारधाम यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, ताकि वे शीतकाल में भगवान के अंतिम दर्शन कर सकें.