महाराष्ट्र: गरबा कार्यक्रम से घर लौट रही किशोरी का उसके पड़ोसियों ने किया अपहरण

महाराष्ट्र के ठाणे में नवरात्र उत्सव के दौरान आयोजित गरबा कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर वापस लौट रही 17 वर्षीय किशोरी का कथित तौर पर उसके दो पड़ोसियों ने अपहरण कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (photo credit- File Photo)

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में नवरात्र उत्सव के दौरान आयोजित गरबा कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर वापस लौट रही 17 वर्षीय किशोरी का कथित तौर पर उसके दो पड़ोसियों ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी. ठाणे की पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि बादलपुर टाउनशिप में रमेशवाड़ी इलाके की रहने वाली किशोरी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ क्षेत्र में लगाए गए पूजा पंडाल में आयोजित गरबा में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात गयी थी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह अपनी मामी और रिश्ते की बहनों के साथ पैदल घर वापस लौट रही थी, तभी कार सवार दो लोग आ गए. इन लोगों ने किशोरी को पकड़कर कार के भीतर खींच लिया और फरार हो गए. नारकर ने बताया कि घटना के बारे में मामी ने अपहृत लड़की के माता-पिता को सूचित किया. उसने घटना को अंजाम देने वाले दोनों लोगों की पहचान किशोरी के पड़ोसी के रूप में की.

उन्होंने बताया कि लड़की के अभिभावकों ने उसे तलाश करने की कोशिश की लेकिन असफल रहने के बाद उन्होंने बुधवार को तड़के बादलपुर पुलिस स्टेशन में अपने दोनों पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. नारकर ने बताया कि किशोरी को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है.

Share Now

\