J&K: पूर्व विधायक अशरफ भट के आवास पर आतंकीयों ने फेका ग्रेनेड, बाल-बाल बचे
दक्षिण कश्मीर के त्राल में आज आतंकवादियों ने नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक यह ग्रेनेड भट के निवास के बाहर फटा इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के त्राल में आज आतंकवादियों ने नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक यह ग्रेनेड भट के निवास के बाहर फटा इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ भट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलवामा स्थित उनके घर पर कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए. इस हमलें में कोई भी घायल नहीं हुआ है. हमले को लेकर अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए स्थानीय पुलिसकर्मी का शव शुक्रवार को बरामद किया गया. जावेद डार को शोपियां जिले के वेहिल गांव में उनके घर से गुरुवार शाम को अगवा कर लिया गया था.
पुलिस ने बताया कि डार का शव कुलगाम के परिवान गांव से बरामद हुआ है। इस बीच पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मुहम्मद अशरफ नाम के मौलवी पर गोलीबारी की. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.