अब इटली वाले चखेंगे उत्तर भारतीय आम का स्वाद, 10 टन चौसा समुद्री मार्ग से भेजा गया

उत्तर भारत के मीठे, रसीले और स्वादिष्ठ आम का स्वाद अब इटली वासी भी चखेंगे. इसी कड़ी में लखनऊ से 10 टन चौसा आम समुद्री मार्ग से इटली भेजी गई. यह आम की खेप प्रयागराज के एक व्यापारी ने भेजी है.

आम (Photo Credits: Wikimedia Commons)

लखनऊ: उत्तर भारत (Uttar Pradesh) के मीठे, रसीले और स्वादिष्ठ आम (Mango) का स्वाद अब इटलीवासी भी चखेंगे. इसी कड़ी में लखनऊ से 10 टन चौसा आम समुद्री मार्ग से इटली (Italy) भेजी गई. यह आम की खेप प्रयागराज के एक व्यापारी ने भेजी है.

आम की यह पहली खेप उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद मंडी से रीफर कंटेनर के जरिए भेजी गई है. यह आम पहले गुजरात के पीपावाव बंदरगाह भेजा जाएगा, जहां से यह स्पेन के रास्ते इटली पहुंचेगा. आम की इस खेप के लगभग 20 से 22 दिन में लखनऊ से इटली पहुंचने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश मंडी परिषद के निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि '' कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के मलिहाबाद स्थित मैंगो हाउस से सोमवार को एक व्यापारिक कंटेनर में 10 टन चौसा आम पहली बार समुद्रीय रास्ते से यूरोप भेजने के लिये गुजरात के पीपावाव बंदरगाह रवाना किया गया.”

यह भी पढ़े- फलों के साथ सेहत का राजा भी है आम, इसके सेवन से होते हैं ये कमाल के फायदे

अब तक उत्तर प्रदेश से आमो का निर्यात हवाई सेवा द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन खर्चे को कम करने के लिए पहली बार लखनऊ से यूरोप तक सामान समुद्र मार्ग से भेजा जा रहा है. विमान के जरिए प्रति किलोग्राम आम निर्यात करने पर 120 रूपए प्रति किलो तो वहीं समुद्र मार्ग से इसे यूरोप भेजने में सिर्फ 28 रूपए प्रति किलो की लागत आएगी.

Share Now

\