गुजरात: PUBG गेम खेलने को लेकर पुलिस की कार्रवाई, 10 छात्र गिरफ्तार
पबजी (PUBG) गेम खेलने को लेकर गुजरात पुलिस (Police) ने दस छात्रों को गिरफ्तार किया है. ये सभी छात्र एक सार्वजनिक (Public Place) स्थान पर ऑनलाइन गेम (PUBG) खेल रहे थे.
गांधीनगर: पबजी (PUBG) गेम खेलने को लेकर गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने दस छात्रों को गिरफ्तार किया है. ये सभी छात्र एक सार्वजनिक (Public Place) स्थान पर ऑनलाइन गेम (PUBG) खेल रहे थे. इस गेम को खेलने को लेकर गुजरात के कई जिलों में पांच दिन पहले नोटिस (Notice) जारी करके बैन किया जा चुका का है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस के अनुसार इस गेम को खेलने को लेकर भेजे गए नोटिस के बाद यह अब तक की पहली गिरफ्तारी है. गिरफ्तार इस छात्रों को लेकर पुलिस का कहना है कि हम यह कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि पबजी को बैन करने वाला नोटिस महज कागज का टुकड़ा नहीं है. यह देश के छात्रों को गुमराह कर रहा है. इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की तरफ से यह कदम उठाया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने यह भी बाताया कि गिरफ्तार को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है. यह भी पढ़े: PUBG Ban: युवाओं और बच्चों में बढ़ रही पबजी गेम की लत, इस शहर में लगा बैन
बता दें कि ऑनलाइन पबजी गेम पर गुजरात सरकार ने कुछ दिनों पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था. साथ ही राज्य के शिक्षा विभाग को यह निर्देश जारी किए थे कि यदि बच्चे स्कूल में पबजी या कोई अन्य लत वाले गेम खेलते हैं, उन्हें इनके नुकसान के बारे में बताया जाए और इसकी आदत को छुड़ाया जाए.