Fight Between Two Women Over Bus Seat: तेलंगाना में बस की सीट को लेकर दो महिलाओं में झड़प, एक-दूसरे को जड़े थप्पड़- VIDEO
तेलंगाना में सीट में चक्कर में दो महिलाएं आपस में भीड़ गई. देखते ही देखते दोनों महिलाऐं एक दूसरे पर थप्पड़ जड़ने लगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक दूसरे को थप्पड़ बरसा रही है
Fight Between Two Women Over Bus Seat in Telangana: तेलंगाना में सीट में चक्कर में दो महिलाएं आपस में भीड़ गई. देखते ही देखते दोनों महिलाऐं एक दूसरे पर थप्पड़ जड़ने लगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक दूसरे को थप्पड़ बरसा रही है. बताया जा रहा अहि दोनों महिलाओं में पहले सीट को लेकर मामूली कहा सुनी हुई. बात बढ़ने पर दोनों के बीच झड़प हो गए. देखते- दी देखते दोनों एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाने लगी.
हालांकि दोनों महिलाओं के बीच लड़ाई होने के कुछ समय बाद किसी तरह शांत हुई. जब बस में सवार कुछ लोगों ने दोनों महिलाओं के बीच, बचाव किया. यह भी पढ़े: DTC Bus Fight Video: डीटीसी बस में सीट को लेकर भिड़ी महिलाएं, बाल खींचे- हुई थप्पड़ों की बरसात
सीट को लेकर दो महिलाओं में झड़प:
फिलहाल दोनों महिलाएं बस में कहा से सवार हुई थी और कहां जा रही थी. इसके बारे में नहीं पता चल पाया है. लेकिन वीडियो देखने के बाद लोग हसने को जरूर मजबूर हो रहे हैं कि मामूसी सी बात सीट को लेकर दोनों महिलाएं कसी तरह लड़ रही है और एक दूसरे पर थप्पड़ बरसा रही है