Bihar Sharif Video: बिहार शरीफ में कोचिंग क्लास के शिक्षक की दरिंदगी! गंदी गालियां देते हुए क्लास में सैंकड़ों छात्रों के सामने छात्र की डंडे से की पिटाई

शिक्षक ही बच्चों का भविष्य बनाते है और शिक्षक ही छात्रों को जीवन में सफल बनाते है. लेकिन कई बार ऐसे वीडियो निकलकर सामने आते है. जिसके कारण शिक्षक के पेशे पर ही कलंक लग जाता है.

Credit-(X,@Nalanda_index)

नालंदा, बिहार: शिक्षक ही बच्चों का भविष्य बनाते है और शिक्षक ही छात्रों को जीवन में सफल बनाते है. लेकिन कई बार ऐसे वीडियो निकलकर सामने आते है. जिसके कारण शिक्षक के पेशे पर ही कलंक लग जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आप भी सोचने लगेंगे की ये शिक्षक है या फिर कोई सड़क का मवाली. जिस तरीके से इसने छात्र की पिटाई की है, उसे देखकर पुलिस भी शरमा जाएं. ये वीडियो नालंदा के बिहार शरीफ की एक कोचिंग क्लास का बताया जा रहा है. इस दौरान क्लास में सेकड़ों छात्र बैठे होते है और शिक्षक हाथों में एक बड़ा सा डंडा लेकर पहुंचता है और छात्र को बाल पकड़कर खींचता है और उसको गंदी गंदी गालियां देते हुए डंडे से उसकी जमकर पिटाई करता है. बताया जा रहा है की इस पिटाई में छात्र को काफी चोटें आई है और वह हॉस्पिटल पहुंच गया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Nalanda_index नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: प्राइवेट School के टीचर ने 11वीं के स्टूडेंट की बेरहमी से की पिटाई, पैरों की चमड़ी तक निकली, भोपाल की घटना से गुस्साएं परिजन

छात्र की टीचर ने की बेरहमी से पिटाई

क्यों हुआ शिक्षक आग बबूला

बताया जा रहा है की शिक्षक ने छात्र की पिटाई क्लास में बैठने को लेकर की है. इस दौरान शिक्षक क्लास में पहुंचता है और छात्र को सभी दुसरे छात्रों के सामने गंदी गंदी गालियां देते हुए उसकी जमकर पिटाई करता है. इस मारपीट में छात्र के हाथों पर, पीठ पर और सीने पर चोटें आई है. फिलहाल छात्र हॉस्पिटल में एडमिट है.

वीडियो सामने आने के बाद मचा बवाल

इस वीडियो के सामने आने के बाद छात्र की बेरहमी से पिटाई करने को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और इस शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो ने एक बार फिर गुरु शिष्य की परंपरा पर कलंक लगाने का काम किया है.

 

Share Now

\