तमिलनाडु: BMW कार में कोबरा सांप ने बनाया घर, निकालने के लिए कार का खोलना पड़ा एक-एक पुर्जा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credis Twitter )

तमिलनाडु: अब तक आपने सांप के बारे में सुना होगा कि जिस तरफ सांप का बसेरा होता है उस तरफ लोग डर के मारे जाना पसंद नहीं करते है. लेकिन यदि आपको यह मालूम पड़ जाए कि आपकी कार में आपक साथ कोई जहरीला कोबरा सांप सवारी कर रहा है तो आपका क्या होगा. दरअसल ऐसी ही एक घटना तमिलनाडु से आई है. यहां एक बिजनसमैन के लिए उसकी कार की सवारी उस समय भयानक हो गई. जब उनकों मालूम पड़ा कि उनकी कार में कुछ कोबरों ने अपना घर बना लिया है.

इसका पता कार मालिक को तब चला जब वे अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे. रास्ते में अचानक से एक कोबरा उनके कार के सामने आ गया. उन्हें लगा कि सांप मर गया होगा या फिर कहीं भाग गया होगा. यह समझकर वे अपनी बीएमडब्लू कार को लेकर आगे बढ़ गए. इसके कुछ देर बाद देखतें है कि कार में एक सांप दिखाई दिया. जिसके बाद उनके होश उड गए और कार से बाहर निकल कर फायर सर्विस को फोन करके उनकी गाड़ी में कोबरा सांप होने को लेकर जानकारी दी. उनके इस सूचन के बाद फायर सर्विस के लोगों ने कोबरा सांप को किसी तरह से बाहर निकाला. जिसके बाद कार मालिक के जान में जान आई और वे फिर से अपने सफर के लिए निकल गए. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: चैंबर में घुसकर सांप ने जज को डसा, मचा हड़कंप

कार मालिक अपनी बीएमडब्लू कार लेकर कुछ दूर पहुंचे ही थे कि देखतें है कि उनकी कार में एक और सांप दिखाई दे रहा है. जिसके बाद उनका और होश उड गए. डरे सहमे कार मालिक ने इस बार फायर सर्विस वालों को ना बुलाकर किसी तरह से अपनी कार को लेकर बीएमडब्लू के डीलरशिप पर पहुंचे. पहले तो डीलरशिप पर स्टाफ ने कार में मौजूद कोबरा को निकालने की काफी कोशिश की. लेकिन उनका प्रयास सभी प्रयास असफल रहा. जिसके बाद कार के एक-एक पुर्जे को खोलकर सांप को निकाला गया.