तमिलनाडु: तिरुचिरापल्ली के जम्बुकेश्वर मंदिर में मिला सोने से भरा घड़ा

हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने के भंडार मिलने की खबर सामने आई थी. सुचना के अनुसार भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सोनभद्र में सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों में लगभग तीन हजार टन सोना मिलने की बात कही थी.

जम्बुकेश्वर मंदिर में मिला सोने से भरा घड़ा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने के भंडार मिलने की खबर सामने आई थी. सुचना के अनुसार भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) ने सोनभद्र में सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों में लगभग तीन हजार टन सोना मिलने की बात कही थी. अभी इस खबर को बीते कुछ ही दिन हुए हैं कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में तिरुचिरापल्ली (Thiruvanaikaval) जिले के जम्बुकेश्वर मंदिर (Jambukeswarar Temple) में बीते बुधवार को खुदाई के दौरान सिक्कों से भरा एक घड़ा सामने आया है. जी हां ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार जम्बुकेश्वर मंदिर में बुधवार को खुदाई के दौरान 1.716 किलोग्राम वजनी सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला है. इस घड़े को पुलिस को सौंप दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले यूपी के सोनभद्र जिले में तीन हजार टन सोना मिलने की खबर सामने आई थी. उस समय ऐसा माना जा रहा था कि भारत के पास मौजूदा स्वर्ण भंडार से करीब 5 गुना ज्यादा यह भंडार है. उत्तर प्रदेश राज्‍य के खनिज विभाग ने करीब साढ़े चार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में दो स्थानों पर सोने की खदान मिलने की पुष्टि की थी. जानकारी के मुताबिक यह भूमि वन विभाग के अधीन है, जबकि इसका कुछ भू-भाग निजी स्वामित्व वाला है.

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में मिला 3000 टन सोने का पहाड़, लेकिन पास है जहरीले सांपों का बसेरा

बताया जा रहा है कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GIS) की टीम पिछले 15 सालों से इसे लेकर सोनभद्र में काम कर रही थी. आठ साल पहले टीम को जमीन में सोने का भंडार होने की जानकारी मिली और जांच के बाद विभाग ने सोने का भंडार होने की पुष्‍टि की थी.

Share Now

\