तमिलनाडु के एक 7 स्टार होटल में चिकन और ब्रियानी खाने से 10 बच्चों की मौत, 29 लोग अस्पताल में भर्ती!
तमिलनाडु के एक 7 सितारा होटल (7 star hotel) से चौकाने वाला मामला सामना आया है. दरअसल, तमिलनाडु के 7 सितारा होटल का खाना खाने से 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकी 29 के करीब लोग बीमार हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाने की नौबत आ गई. इस होटल में आने वाले अधिकतर उन लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिन्होंने यहां बिरयानी ऑर्डर की थी.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक 7 सितारा होटल (7 star hotel) से चौकाने वाला मामला सामना आया है. दरअसल, तमिलनाडु के 7 सितारा होटल का खाना खाने से 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकी 29 के करीब लोग बीमार हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाने की नौबत आ गई. इस होटल में आने वाले अधिकतर उन लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिन्होंने यहां बिरयानी ऑर्डर की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां कई परिवार खाना खाने आए थे लेकिन पहले उन लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई और बात में उन परिवारों के 10 बच्चों की मौत हो गई.
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, घटना तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में स्थित 7 सितारा होटल की है. यहां 29 लोग होटल में खाना खाने के बाद बीमार हुए जबकी 10 बच्चों की मौत हो गई है. घटना तिरुवन्नामलाई के अरानी बस स्टॉप के पास स्थित एक सेवेन स्टार होटल की है. लोगों को खाना खाने के कुछ देर बाद पहले उल्टी हुई फिर पेट में दर्द शुरू हो गया.
Tamilnadu: तमिलनाडु पुलिस ने नाबालिग लड़की का शोषण करने वाले 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना से जुड़े आनंद नाम के एक पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वे अपने परिवार साथ यहां होटल में खाना खाने गए थे. इस दौरान उन्होंने चिकन और बिरयानी खाया था. लेकिन बाद में उनकी पत्नी प्रियदर्शनी, बेटे चरण और बेटी लोशिनी में फूड प्वायजनिंग के लक्षण दिखने लगे. इसके बाद जल्द ही यह परिवार अरानी सरकारी अस्पताल पहुंचा लेकिन उनकी 10 साल की बेटी लोशिनी की मौत हो गई. इसके बाद आनंद, प्रियदर्शनी और शरण को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं 26 साल के युवक की भी उसी होटल में खाना खाने के बाद तबियत खराब हो गई. इसके बाद 26 अन्य जिन लोगों ने इस होटल में खाना खाया था उनकी भी तबियत खराब हो गई. इन लोगों को चक्कर आने की शिकायत थी. कई लोगों में मिली फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद लोग सदमे में आ गए और इस बात की तह तक जाने की कोशिश की. बाद में पता लगा कि जितने भी लोग बीमार हुए हैं उनमें अगर कोई भी बात समान है तो वो है उनका 7 सितारा होटल में खाना खाना.
उप पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही बीमार लोगों से हुई पूछताछ के बाद अधिकारियों ने फिलहाल होटल को सील भी कर दिया है. मिली जानकारी से तो अब तक किसी भी खाने को लेकर ठोस सबूत नहीं मिला है लेकिन पुलिस अपनी पूरी ताकत का पुरजोर इस्तेमाल कर रही है.