![Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर आतंकियों के कैंप को उड़ाया, PAK ने दिया ये बयान Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर आतंकियों के कैंप को उड़ाया, PAK ने दिया ये बयान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/02/09-2-380x214.jpg)
पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को सबक सिखाने का मन बना लिया था. इस कड़ी को आगे बढाते हुए भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में वायुसेना ने जैश के तकरीबन 10 ठिकानों पर एक हजार किलो तक का बम बरसाया है. इंडियन एयर फोर्स इस ऑपरेशन में PoK के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया है.
वहीं सर्जिकल स्ट्राइक 2 पर अब पाक अपनी नाकामी को छिपाने के लिए फिर से सफाई देता नजर आ रहा है. पाकिस्तानी मेजर जनलर आशिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर नियम तोड़ा लेकिन जब पाक की वायु सेना ( Pakistan Air Force) ने रिप्लाई दिया तो वे वापस लौट गए.
Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircrafts gone back. Details to follow.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 25, 2019
Payload of hastily escaping Indian aircrafts fell in open. pic.twitter.com/8drYtNGMsm
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
पाकिस्तानी पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने एक वीडियो जारी किया है. फिलहाल अभी तक इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि इसे हमले के बाद पूरे देश की नजर है. वहीं भारत की तरफ से कोई प्रतिकिया नहीं आई है. लेकिन खबरों मुताबिक इस आतंकी हमले में सेना ने तकरीबन 200 आतंकियों को अपना निशाना बनाया है.