यूक्रेन में गोली लगने से घायल छात्र हरजोत को दिल्ली की अस्पताल से छुट्टी मिली, ठीक होने में लगेगा साल भर का समय
यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह को दिल्ली के अस्पताल से आज छुट्टी मिल गई है, हालांकि अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में करीब 1 साल का समय लग सकता है.
नई दिल्ली: यूक्रेन की राजधानी कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह को दिल्ली के अस्पताल से आज छुट्टी मिल गई है, हालांकि अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में करीब 1 साल का समय लग सकता है. हरजोत की मानें तो वह अब बिल्कुल ठीक होने के बाद ही पढ़ाई शुरू करेंगे. दिल्ली के अस्पताल से आज शाम उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है इस दौरान उनके परिजन मौजूद रहे। यूक्रेन से वापस आने के बाद उनका इलाज जारी चल रहा था.
हरजोत सिंह ने आईएएनएस को बताया कि, मुझे खुशी है वापस घर जाने की, मेरे पिता जी मुझे लेने आये हुए हैं। सीधा हाथ मेरा अभी काम करने में दिक्कत कर रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक पूरी तरह ठीक होने में करीब 1 साल का समय लगेगा और जब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो सकूंगा तब जाकर मैं अपनी पढ़ाई शुरू करूंगा. यूक्रेन व किसी अन्य देश जाकर पढ़ाई पूरी करने पर कोई विचार नहीं है, मैं पहले खुद को पूरी तरह से ठीक करूंगा. यह भो पढ़े: Russia-Ukraine War: कीव में गोली लगने से घायल हुए हरजोत सिंह कल आएंगे भारत, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दी जानकारी
हरजोत सिंह दिल्ली के छतरपुर निवासी है, वहीं युक्रेन से जब निकलने की कोशिश कर रहे थे तब उनपर गोलियां चलाई गई और वह घायल हो गए। इसके बाद 4 दिन बेहोश रहने के बाद उन्होंने अपने परिजनों से संपर्क किया. हरजोत के एक गोली उनके सीने में और दूसरी गोली कमर में और दो गोली उनके पैर में लगी थी.