ओला ड्राइवर का ग्राहक को अजीब तर्क, इस इलाके में जाने से किया मना, कहा- अजीब लोग रहते हैं वहां
असद अशरफ ईद मनाने के बाद जामिया नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. असद के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली के बीके दत्त कॉलोनी से जामिया नगर के लिए रात 8:50 बजे ओला कैब बुक की.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ओला कैब के ड्राइवर ने एक पैसेंजर को बीच रास्ते में ही उतार दिया. यह पूरा मामला रविवार यानी ईद के अगले दिन का है. कैब में बैठे शख्स के मुताबिक, उन्हें दिल्ली के जामिया नगर जाना था, लेकिन ड्राइवर ने ये कहते हुए वहां जाने से मना कर दिया कि वहां अजीब लोग रहते हैं. कैब में बैठा ये शख्स पत्रकार था. उन्होंने फेसबुक पर इसकी शिकायत की, जिसके बाद ओला ने उस ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया.लेकिन सवाल इस चालक की मानसिकता पर उठ रहा है. आखिर कोई भला ऐसा कैसे कह सकता है कि 'किसी इलाके में अजीब लोग रहते है'
बताना चाहते है कि असद अशरफ ईद मनाने के बाद जामिया नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. असद के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली के बीके दत्त कॉलोनी से जामिया नगर के लिए रात 8:50 बजे ओला कैब बुक की. बीके दत्त कॉलोनी से चलने के बाद ड्राइवर ने एक सुनसान जगह पर अचानक गाड़ी रोक दी और असद से कहा कि वो गाड़ी से उतर जाएं.
असद ने जब उससे वजह पूछी तो ड्राइवर ने कहा कि वो जामिया नगर नहीं जाएगा. क्योकिं वहां के लोग बड़े अजीब है, वहां गंदगी रहती है, इसलिए वह अपनी गाड़ी उस इलाके में ले कर नहीं जाएगा. असद ने पूरा वाकया फेसबुक पर शेयर किया जिसके बाद यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.