Stock Market Crash: शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, निवेशकों के 13 लाख करोड़ स्वाहा

शेयर बाजार (Stock Market) में आज भारी गिरावट आई है. खुलने के कुछ ही समय बाद शेयर बाजार तेजी से ढहने (Stock Market Crash) लगा. बीएसई सेंसेक्स में करीब 1000 अंक से अधिक गिरावट आई है जबकि निफ्टी भी एक फीसदी से अधिक गिरा है.

Bombay Stock Exchange | PTI

शेयर बाजार (Stock Market) में आज भारी गिरावट आई है. खुलने के कुछ ही समय बाद शेयर बाजार तेजी से ढहने (Stock Market Crash) लगा. बीएसई सेंसेक्स में करीब 1000 अंक से अधिक गिरावट आई है जबकि निफ्टी भी एक फीसदी से अधिक गिरा है. सेंसेक्स में आज 1,046 अंकों की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी 350 अंक तक टूट गया. भारत के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स में 1,000 अंकों की भारी गिरावट आई और यह 73,000 के स्तर से नीचे आ गया. निफ्टी में भी गिरावट देखी गई और यह 22,000 अंक से नीचे आ गया. यह दिसंबर 2022 के बाद इसमें एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है.

दोपहर 2:30 बजे बीएसई सेंसेक्स 995 अंक या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 72,672.89 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी50 363 अंक या 1.62 फीसदी नीचे 21,972.80 पर था.

बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12.67 लाख करोड़ रुपये घटकर 372 लाख करोड़ रुपये हो गया. देखते ही देखते कुछ ही घंटे के दौरान निवेशकों ने करीब 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेला.

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में पावरग्रिड 6 फीसदी से ज्यादा नीचे, एनटीपीसी 6 फीसदी, टाटा स्टील 4 फीसदी से ज्यादा नीचे है. सभी सेक्टरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. पीएसयू स्टॉक इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा नीचे है, यूटिलिटीज इंडेक्स 6 फीसदी से ज्यादा नीचे है, रियल्टी इंडेक्स 5 फीसदी और मेटल इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा नीचे है.

स्मॉल कैप की मुश्किलें बढ़ रही हैं, जिनमें 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. मिडकैप में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. एसएमई आईपीओ इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा नीचे है. 88 प्रतिशत शेयरों में गिरावट के साथ बाजार लाल निशान में है. कम से कम 975 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया, जो बिकवाली के दबाव को दिखाता है.

Share Now

\