श्रीनगर: लाल चौक पर आंतकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, 7 जवानों समेत 11 लोग हुए घायल
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)  के श्रीनगर (Srinagar) स्थित लाल चौक (Lal Chowk) पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने रविवार शाम सीआरपीएफ (CRPF) की एक पार्टी पर ग्रेनेड फेंक कर इस हमले (Grenade Attack) को अंजाम दिया, जिसमें 7 जवानों समेत 11 लोग जख्मी हो गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो ग्रेनेड फटने से हुए इस हादसे में 4 पुलिस के जवान, 3 सीआरपीएफ के जवान और 4 नागरिक घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों द्वारा किए गए इस ग्रेनेड हमले में लाल चौक पर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं. बता दें कि इससे एक दिन पहले ही खुफिया एंजेसियों ने आंतकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था.

दरअसल, संसद भवन पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट्टी की फांसी बरसी पर आतंकी हमले की आशंका जाहिर करते हुए खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया था. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आतंकी, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के डिप्लॉयमेंट और उनके आने-जाने के रास्ते पर आईईडी से हमला कर सकते हैं. उधर, अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को फांसी दिए जाने की छठी बरसी के मौके पर अलगगाववादियों ने बंद का आह्वान किया था. यह भी पढ़ें: अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में आतंकी, अलगाववादियों ने किया बंद का ऐलान

गौरतलब है कि लाल चौक पर हुए इस ग्रेनेड हमले से पहले रविवार की सुबह कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. देवसर क्षेत्र के केल्‍‍‍लम गांव में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया. साथ ही उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद‍ किया है. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छुपे होने की आशंका थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी की थी.