सावन के अंतिम सोमवार और बकरीद के मद्देनजर 12 अगस्त को मथुरा में सुरक्षा के विशेष इंतजाम

सावन के आखिरी सोमवार और बकरीद के एक ही दिन 12 अगस्त को होने के मद्देनजर यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पोलिस के अनुसार ईद की नमाज और मंदिरों की सुरक्षा की योजना बनाई गई है. सहयोग के लिए 10 थानाध्यक्ष, 50 उप निरीक्षक तथा 75 मुख्य आरक्षी रहेंगे. जगह-जगह 250 पुरुष व 25 महिला सिपाही तैनात किए जा रहे हैं

बकरीद और सावन का सोमवार (Photo Credits: File Photo)

मथुरा : सावन के आखिरी सोमवार और बकरीद के एक ही दिन 12 अगस्त को होने के मद्देनजर यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, " ईद की नमाज और मंदिरों की सुरक्षा की योजना बनाई गई है. कड़ी सुरक्षा में बकरीद की नमाज होगी, वहीं मंदिरों के आसपास पर्याप्त पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे."

उन्होंने बताया कि जनपद की संवेदनशीलता को देखते हुए बकरीद की नमाज और शिव मंदिरों में जलार्पण एवं सेवा-पूजा भली प्रकार से संपन्न कराने की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को दी गई है. वहीं शहर को छह अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर पुलिस उपाधीक्षक को हर सेक्टर का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : Sawan 2019: सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी का है आज दुर्लभ संयोग, मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

माथुर ने बताया कि इनके सहयोग के लिए 10 थानाध्यक्ष, 50 उप निरीक्षक तथा 75 मुख्य आरक्षी रहेंगे. जगह-जगह 250 पुरुष व 25 महिला सिपाही तैनात किए जा रहे हैं. छह महिला उप निरीक्षक भी इलाके में मौजूद रहेंगी. अत्यधिक संवेदनशील स्थानों पर प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (पीएसी) की दो टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं.

Share Now

\