समाजवादी पार्टी में सम्मानजनक पद के लिए मुलायम और शिवपाल का छलका दर्द

मुलायम एक दिन पहले अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि लोग मेरी इज्ज्त नही करते है. शायद मेरे मरने के बाद लोग इज्ज्त करेंगे. बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के इस बायान के बाद शिवपाल यादव का बयान आया है कि पार्टी में पिछले डेढ़ साल से एक सम्मानजनक पद पाने का इंतजार कर रहे है. लेकिन अभी तक नही मिला.

मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव (Photo Credits PTI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक दिन पहले अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि लोग मेरी इज्ज्त नही करते है. शायद मेरे मरने के बाद लोग इज्ज्त करेंगे. बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के इस दर्द भरे बयान के बाद उनके छोटे भाई शिवपाल यादव का भी दर्द  छलक उठा है. उनका  कहना है कि वे पिछले डेढ़ साल से पार्टी में सम्मानजनक पद पाने का इंतजार कर रहे है. लेकिन अभी तक उन्हें कोई पद नही मिल सका.

दरअसल रविवार को लखनऊ में सपा नेता भगवती सिंह के जन्म दिन को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान मुलायम सिंह यादव लोगों को संबोधित करते हुए अचानक से वे भावुक हो गए. इन्होंने इस भावुक घड़ी में इशारों ही इशारों में बेटे अखिलेश यादव का नाम ना लेते हुए कहा कि उनके लिए अब ऐसा वक्ता आ गया है  कि लोग  उनका सम्मान भी नही करते है. लेकिन शायद मेरे मरने के बाद मेरा सम्मान करें.

वही बडे़ भाई मुलायम सिंह के इस बायान के बाद शिवपाल यादव का बयान आया है. उनका कहना है कि पार्टी में एक सम्मानजनक पद पाने के लिए वे पिछले डेढ़ साल से इंतजार कर रहे है. जो उन्हें अभी तक पद नही मिल सका.

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच मन-मुटाव की बात सामने आई थी. ऐसे में दोनों इन नेताओं के इस  दर्द भरे बयान से  ऐसे लग रहा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है.

Share Now

\